Secretary
शिक्षा समाज की नीव है | शिक्षा के माध्यम से ही मानव अपने सपने को साकार रूप प्रदान कर सकता है | गुरु छात्र का प्रथम रूप है, और छात्र गुरु का द्वितीय रूप है | गुरु के सकारत्मक सहयोग से शिष्य अपने जीवन की राह चुनने में समर्थ हो जाता है | आज भौतिकता के युग में मानव नई खोज कर रहा है | शिक्षा न केवल व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करती है, बल्कि सामाजिक एवं संस्कृतिक विरासत का संरक्षण भी करती है | यहाँ पर छात्र एवं छात्राओं के हित में शैक्षिक वातावरण का समावेश किया गया है | जिससे नवीन भारत के निर्माण में ये छात्र अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर सके | मेरा प्रयास है की ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं का सर्वागीण विकास हो | क्योकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति के प्रति आस्था और निष्ठा उसी शिक्षा के माध्यम से रख सकती है जिसका आधार उसकी संस्कृति हो | महाविद्यालय का प्रयास है की शिक्षा के द्वारा छात्र एवं छात्राए समाज की नवीन धारा में जुड़ सके | ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी समाज में गतिशीलता प्रदान करके शिक्षा की प्रक्रिया में हमारा सहयोग करे | मेरा ऐसा विश्वास की शिक्षा की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करके मै अपनी परिकल्पना को पूर्णता प्रदान कर सकता हूँ | ईश्वर मेरे इस उद्देश में मेरा मार्गदर्शन करे व महाविद्यालय का उज्जवल शैक्षिक वातावरण बनाने के सपने को साकार रूप प्रदान करे | !
महाविद्यालय की वेबसाइट www.rntcollege.in आपकी (विद्यार्थियों की) सृजनात्मक क्षमता की अभिव्यक्ति, आपके विचारों, भावों, सोच एवं रुचियों का प्रतिबिम्ब है एवं माहाविद्यालय की उपलब्धियों, विकास और गौरव गाथा को प्रदर्शित करती है |
शुभकामनाओ सहित......