More About College
महाविध्यालय के बारे में :-
रवीन्द्रनाथ टैगोर महाविध्यालय द्वारा आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन |यह महाविध्यालय मारुति सेवा संसथान अरथुना द्वारा संचालित एवं गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविध्यालय से सम्बद्ध है |
यह महाविध्यालय केवल कक्षाओं के क्रमोन्नति का केंद्र न होकर बालक-बालिकाओं के संस्कार,संस्कृति व् परम्पराओं को पुनर्जीवन देकर परिवार,समाज व् देश के विकास की मुख्य धारा में जुड़कर विकास को गति देना है |
शिक्षा का अर्थ व्यक्ति का सर्वांगीण विकास है ,इसी उद्देश्य को लेकर वागड़ धरा की पावन स्थली अरथुना में रवीन्द्रनाथ टैगोर महाविध्यालय की स्थापना की गई है |
हम आपके विश्वास को नमन करते हुए
इस भागीरथ प्रयास में सबके सहयोग की प्रति आशान्वित है |